भारत की आत्मा में बसते हैं श्री राम - रमेश

गोरखपुर ( माधव भूमि )। श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के विकास नगर कार्यालय का उद्घाटन आज हनुमान चालीसा, भजन, हवन एवं भगवान श्री राम दरबार के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ वैदिक मंत्रों के बीच विधिवत संपन्न हुआ।


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सह प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि श्री राम भारत की आत्मा में निवास करते हैं । भारत के कण-कण में निवास करते हैं। भारत के हर व्यक्ति की इच्छा है कि राम का भव्य मंदिर बने और प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से बने इसी निमित्त श्री राम मंदिर निर्माण न्यास के अंतर्गत निधि समर्पण का कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर पर चलाया जा रहा है। उसी निमित्त कार्यालय का उद्घाटन हुआ है सभी घरों में जाकर लोगों को समर्पण के लिए प्रेरित करना है। भारत से राम को निकाल दिया जाए तो भारत में कुछ बचता नहीं है क्योंकि राम ही सभी के आधार हैं ।



इस अवसर पर नगर संघचालक भीमराज भारती विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव अभियान प्रमुख परमानंद तिवारी, अभियान प्रमुख तिवारी भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक डॉ दिलीप कुमार त्रिपाठी नगर कार्यवाह हरीश, सहभाग कार्यवाह सुधीर दुर्गा राय. अभिनंदन शुक्ला, कामेश राय, बृजेश मणि मिश्र, गजेंद्र गोस्वामी, सुनील चौधरी, अजय ओझा, अशोक चौहान, अंबिके प्रजापति, गौरव, सर्वेश, नीरज, पंकज मिश्रा, विजय प्रकाश मिश्रा तथा सुजीत शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।


पूजन कार्यक्रम में यजमान की भूमिका में दीनानाथ भारती एवं गिरजा देवी रही।

टिप्पणियाँ